|
Saturday, February 11, 2012
Dowry-related crimes : Bride Burning : Women of Chakauti are in danger : We need to rethink on our attitude towards women
Thursday, February 2, 2012
नानपुर थाना क्षेत्र के चकौती गांव में दहेज के लिए विवाहिता सुनीता ही हत्या : Rahul Kr Jha reports on his facebook page
दहेज के लिए विवाहिता ही हत्या, पति समेत तीन नामजद
साक्ष्य मिटाने की नीयत से जलावन घर में रख कर शव को जलाया
राख की ढ़ेर से पुलिस ने किया शव को बरामद
पिता के बयान पर पति, सास व ससुर नामजद
बोखड़ा (सीतामढ़ी): नानपुर थाना क्षेत्र के चकौती गांव में मंगलवार की रात दहेजलोभियों ने ससुराल से मोटरसाइकिल व सोने की अंगूठी नहीं मिलने के कारण 22 वर्षीया विवाहिता सुनीता देवी की गला दबा कर हत्या कर दी। वहीं साक्ष्य मिटाने की नीयत से घर में ही शव जला दिया। बुधवार की सुबह सूचना मिलते ही नानपुर थाना के प्रअनि सह प्रभारी थानाध्यक्ष बसंत कुमार रजक व सअनि आफताब आलम दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर जले शव को राख की ढ़ेर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में मृतका के पिता दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बिछौली गांव निवासी योगेन्द्र झा के बयान पर नानपुर थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें मृतका के पति मुरलीधर झा, ससुर जितेन्द्र झा व सास को नामजद बनाया है। प्राथमिकी के अनुसार योगेन्द्र झा ने अपनी पुत्री सुनीता की शादी वर्ष 2010 में नानपुर थाना के चकौती गांव निवासी जितेन्द्र झा के पुत्र मुरलीधर झा के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुरालवालों द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल व सोने की अंगूठी की मांग की जा रही थी। मांग पूरी होते नहीं देख सभी ने एक राय कर 31 जनवरी की रात्रि में उनकी पुत्री सुनीता की हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने की नियत से जलावन रखने वाले घर में शव को रख कर जला दिया। घटना के बाद मृतका के पति फरार है।
साक्ष्य मिटाने की नीयत से जलावन घर में रख कर शव को जलाया
राख की ढ़ेर से पुलिस ने किया शव को बरामद
पिता के बयान पर पति, सास व ससुर नामजद
बोखड़ा (सीतामढ़ी): नानपुर थाना क्षेत्र के चकौती गांव में मंगलवार की रात दहेजलोभियों ने ससुराल से मोटरसाइकिल व सोने की अंगूठी नहीं मिलने के कारण 22 वर्षीया विवाहिता सुनीता देवी की गला दबा कर हत्या कर दी। वहीं साक्ष्य मिटाने की नीयत से घर में ही शव जला दिया। बुधवार की सुबह सूचना मिलते ही नानपुर थाना के प्रअनि सह प्रभारी थानाध्यक्ष बसंत कुमार रजक व सअनि आफताब आलम दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर जले शव को राख की ढ़ेर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में मृतका के पिता दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बिछौली गांव निवासी योगेन्द्र झा के बयान पर नानपुर थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें मृतका के पति मुरलीधर झा, ससुर जितेन्द्र झा व सास को नामजद बनाया है। प्राथमिकी के अनुसार योगेन्द्र झा ने अपनी पुत्री सुनीता की शादी वर्ष 2010 में नानपुर थाना के चकौती गांव निवासी जितेन्द्र झा के पुत्र मुरलीधर झा के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुरालवालों द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल व सोने की अंगूठी की मांग की जा रही थी। मांग पूरी होते नहीं देख सभी ने एक राय कर 31 जनवरी की रात्रि में उनकी पुत्री सुनीता की हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने की नियत से जलावन रखने वाले घर में शव को रख कर जला दिया। घटना के बाद मृतका के पति फरार है।
Sunday, January 8, 2012
Engineering Skills of a Chakauti Child: Hand-Crafted Play-Cart
The Child has crafted his play cart with the material he could manage in his surrounding, but has no access to primary education except that he visits Chakauti Govt. School for his mid-day meals. The child keeps loitering around, whereas he has great talent and needs direction and training to develop into a viable mechanical engineer.
Sunday, January 1, 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)