Thursday, February 16, 2012

चकौती शौचालय से वंचित : खुले में शौच : स्वच्छता अभियान कार्यशाला आयोजित



बोखड़ा (सीतामढ़ी),:संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत चकौती महादलित
मोहल्ला स्थित मध्य विद्यालय चकौती के प्रांगण में एक कार्यशाला का
आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष भवनाथ मिश्र ने की।
 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अर्जुन राय ने कहा कि पूरे बिहार
में मुख्यमंत्री को अगुआई में एक भी जगह शौचालय से वंचित नहीं रहेगा। 
इसके लिए सरकार सहयोग के साथ ऋण भी मुहैया करा रही है। ताकि 
संपूर्ण स्वच्छता अभियान सफल हो। उन्होंने ने यजुआर-सुरसंड, सड़क
को एनएच में देने की जानकारी देते हुए कहा कि इसकी स्वीकृति भी
मिल चुकी है। सांसद श्री राय ने आम जनता के विद्युतीकरण करवाने
के सवाल पर कहा कि बिहार उर्जा के क्षेत्र में आत्म निर्भर नहीं है। 
इसके बावजूद अगले दो वर्षो में बिजली का कार्य पूरा कर लिया
जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डा. रंजू गीता ने कहा 
कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत गरीबों को शत प्रतिशत 
शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि खुले में 
शौच करने से वायरस बढ़ता है और बीमारी फैलती है। कार्यक्रम 
का संचालन नसीर अहमद ने किया। जबकि कार्यक्रम को 
पीएचडी के कार्यपालक अभियंता सुंदेश्वर प्रसाद यादव, 
अभियंता सीताराम यादव, अशोक चौधरी, कृष्ण कुमार सिंह 
'पप्पू' बदरे आलम, राम प्रमोद सहनी, संतोष ठाकुर, मो. परवेज, 

No comments:

Post a Comment